श्री कृष्ण भगवान का प्रसिद्ध भजन: राधिका गोरी से बिरज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह (Shri Krishna Bhagwan ka Famous Bhajan: Radhika Gori Se Brij Ki Chori Se Maiyan Kra Do Mera Byah)

राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से,
मैया करा दे मेरो ब्याह.
उमर तेरी छोटी है, नजर तेरी खोटी है,
कैसे कारादू तेरो ब्याह.
जो नही ब्याहै कराये , तेरी गैया नही चराउ,
आज के बाद मोरी मैया, तेरी देहैली पर ना आऊ.
आएगा रे मज़ारे मज़ा , रे मज़ारे मज़ा, अब जीत हार का.
राधिका गोरी से, बिराज की छ्होरी से, मैया करा दे मेरो ब्याह,
उमर तेरी छोटी है, नजर तेरी खोटी है, कैसे कारादू तेरो ब्याह.
चंदन की चौकी पर , मैया तुझको बैठाउ,
अपनी राधा से मै, चरण तेरे दबवाउ,
भोजन मैं बनवाउगा , मैं बनवाउगा,
छप्पन प्रकार के.
राधिका गोरी से, बिराज की छ्होरी से, मैया करा दे मेरो ब्याह,
उमर तेरी छोटी है, नजर तेरी खोटी है, कैसे कारादू तेरो ब्याह.
छोटी सी दुल्हनिया, जब अंगना मे डोलेगी,
तेरे सामने मैया, वो घूँघट ना खोलेगी,
दाऊ से जा कहो- जा कहो,  बैठेंगे द्वार पे.
राधिका गोरी से, बिराज की छ्होरी से, मैया करा दे मेरो ब्याह,
उमर तेरी छोटी है, नजर तेरी खोटी है, कैसे कारादू तेरो ब्याह.
सुन बाते लाला की, मैया बैठी मुस्काये,
लेके बलैया मैया, हिवरे से अपने लगाए,
नज़र कही लग जाए ना, लग जाए ना, मेरे लाल को.
राधिका गोरी से, बिराज की छ्होरी से, मैया करा दे मेरो ब्याह,
उमर तेरी छोटी है, नजर तेरी खोटी है, कैसे कारादू तेरो ब्याह.
राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से,
मैया करा दे मेरो ब्याह.

Leave a Comment